छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कुल 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं भाजपा राज्य में सत्ता में वापसी करना चाहती है। भाजपा ने यहां 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक राज किया है। चुनाव के बीच पीएम मोदी, सीएम बघेल, राज्यपाल सहित सभी ने लोगों से बाहर निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। वहीं अब वोटिंग प्रतिशत भी सामने आ चुका है। जिसमें राजधानी की अजेय सीट पर इस सबसे कम वोटिंग का प्रतिशत नजर आ रहा है। आइए आपको सीटवार बताते है कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग