India & World Today | Latest | Breaking News –

राजधानी के दिग्गज की सीट पर सबसे कम वोटिंग

Hand putting voting bulletin in box. Vote, choice, president flat vector illustration. Democracy and election concept for banner, website design or landing web page

छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कुल 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं भाजपा राज्य में सत्ता में वापसी करना चाहती है। भाजपा ने यहां 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक राज किया है। चुनाव के बीच पीएम मोदी, सीएम बघेल, राज्यपाल सहित सभी ने लोगों से बाहर निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। वहीं अब वोटिंग प्रतिशत भी सामने आ चुका है। जिसमें राजधानी की अजेय सीट पर इस सबसे कम वोटिंग का प्रतिशत नजर आ रहा है। आइए आपको सीटवार बताते है कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

Exit mobile version