India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, चुनाव आयोग ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को दी मंजूरी

आचार सहिंता के बीच चुनाव आयोग छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की अनुमति दे दी है।


रायपुर: प्रदेश में प्रभावी आचार सहिंता के बीच छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की अनुमति दे दी है। इसके बाद अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के सामान महंगाई भत्ता देने का रास्ता खुल गया है। राज्य सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर जल्द ही आदेश जारी करेगी।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी


बता दें कि प्रदेश में आचार सहिता प्रभावी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने के निर्देश दिए थे। सीएम भूपेश ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा था कि हम छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते हैं। इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया है। इस प्रस्ताव को अब निर्वाचन आयोग ने मंजूरी दे दी है।

Exit mobile version