Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जगदलपुर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का नक्सलवाद पर बड़ा बयान: आत्मसमर्पण करने वालों का स्वागत, अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई

जगदलपुर। बस्तर संभाग प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद के मुद्दे पर स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का मुख्यधारा में स्वागत किया जा रहा है, लेकिन जो नक्सली नहीं लौटेंगे, उनके खिलाफ आर्म्ड फोर्सेज कार्रवाई की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, “एक मिनट का भी विश्राम किसी के लिए नहीं है। नक्सलियों के खिलाफ फिर से ऑपरेशन शुरू किए जाएंगे। जवानों की भुजाओं की ताकत के आधार पर ही सभी निर्णय लिए जा रहे हैं।”

बता दें कि विजय शर्मा बीजापुर और सुकमा के दौरे पर थे। उन्होंने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों से मुलाकात की और शासन द्वारा उनके पुनर्वास और रोजगारमुखी योजनाओं का अवलोकन किया।इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने साफ संदेश देते हुए कहा कि राज्य सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक और सख्त रुख अपनाएगी, लेकिन साथ ही मुख्यधारा में लौटने वालों को सहयोग और अवसर भी उपलब्ध कराएगी।

Exit mobile version