बलौदा बाजार। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चरौटी में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक युवती की अर्धनग्न और जली हुई लाश देखी। मृतका अपने पिता के साथ गांव में रहती थी और मजदूरी कर जीवनयापन करती थी।पुलिस के मुताबिक, युवती के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं, जबकि उसके हाथ बंधे हुए थे।
प्रारंभिक जांच में यह मामला दुष्कर्म के बाद हत्या और साक्ष्य छुपाने के लिए शव जलाने का प्रतीत हो रहा है।परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात पिता-पुत्री ने साथ में भोजन किया और सोने चले गए थे। सुबह ग्रामीणों ने घर से कुछ दूरी पर तेजस्विनी की लाश देखी तो गांव में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा किया जा सकता है।