रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों का 5 दिन लंबा प्रदर्शन समाप्त: मांगों पर मिला आश्वासन, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर पिछले पाँच दिनों से चल रहा कुलियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त हो गया है। रेलवे प्रशासन से मांगों पर सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद कुली संघ ने अपना धरना खत्म करने का फैसला लिया। इस आंदोलन के खत्म होने से स्टेशन पर सामान ढोने की सेवा सामान्य हो गई है और यात्रियों ने राहत की साँस ली है।

क्या था आंदोलन का कारण?

कुलियों का यह प्रदर्शन मुख्य रूप से स्टेशन पर बैटरी चलित वाहनों (बैटरी कार) के परिचालन के विरोध में था। कुली संघ का कहना था कि पहले से ही लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाओं के कारण उनका काम 80% तक कम हो गया है। ऐसे में निजी कंपनी द्वारा चलाई जा रही नई बैटरी कार सेवा (जिसका किराया कुलियों की दर से कम था) उनकी बची-खुची आजीविका को भी समाप्त कर देगी। कुली अपनी नौकरी की सुरक्षा और बैटरी कार सेवा को बंद करने की मांग कर रहे थे।

आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना

कुली संघ के सदस्यों ने बताया कि लंबी बातचीत के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी मांगों पर विचार करने और उनकी आजीविका प्रभावित न हो, इसके लिए समुचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से धरना समाप्त कर दिया है।

इस आंदोलन के दौरान कुलियों ने अपने परिवारों के साथ प्लेटफॉर्म नंबर एक पर प्रदर्शन किया था और कुछ समय के लिए बैटरी कारों को प्लेटफॉर्म से हटा भी दिया गया था। प्रदर्शन समाप्त होने के बाद अब रेलवे स्टेशन पर सामान ढोने की व्यवस्था सामान्य हो गई है, जिससे ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

You May Also Like

More From Author