रायपुर: राजधानी रायपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल, नवरंग पब्लिक स्कूल में करीब 10 लाख रुपये की धनराशि गबन होने का मामला सामने आया है। स्कूल की एक शिक्षिका, मंजू परिहार ने इस संबंध में पुलिस और कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, स्कूल की संपत्ति के अंतर्गत आने वाली 10 लाख से अधिक की धनराशि का उपयोग अनुचित तरीके से किया गया है। आरोप है कि यह धनराशि व्यक्तिगत बैंक खातों में ट्रांसफर की गई और अन्य निजी लेनदेन में इस्तेमाल की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शेंगे नहीं। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और गबन की गई धनराशि को वापस लाए ताकि स्कूल और छात्रों के हितों की रक्षा हो सके।
नवरंग पब्लिक स्कूल को प्रियंका लोक कल्याण समिति द्वारा संचालित किया जाता है। आरोप है कि समिति के कुछ सदस्यों ने मिलकर इस गबन को अंजाम दिया है।
देखिये शिकायत पत्र

