Pandit Dhirendra Shastri : आज 1000 लोगों की घर वापसी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने अपनाएंगे सनातन धर्म

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्री हनुमंत कथा का अंतिम दिन है। इस अवसर पर, लगभग 1000 लोग हिंदू धर्म में वापसी करेंगे। यह कार्यक्रम रायपुर के कोटा गुढ़ियारी इलाके में आयोजित किया जा रहा है।

यह बताया जा रहा है कि इन 1000 लोगों में 251 परिवार शामिल हैं। ये लोग पहले किसी के बहकावे में आकर ईसाई बन गए थे, लेकिन अब इन लोगों को सनातन धर्म की महानता का आभास हो गया है। इसलिए ये लोग दोबारा से अपनी पुरानी जड़ सनातन धर्म में घर वापसी करने को तैयार हैं।

यह कार्यक्रम रायपुर के विवेकानंद विद्यापीठ के सामने कोटा रोड गुढ़ियारी में 40 एकड़ में भव्य पंडाल में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और पंडित धीरेंद्र शास्त्री मौजूद रहेंगे।

यह कार्यक्रम 23 जनवरी से 27 जनवरी तक चल रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान हनुमान कथा, पूर्व सैनिकों का सम्मान, गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के पूर्व सैनिकों और देश की सेवा करते हुए बलिदान हुए सेना के जवानों के परिवार के लोगों का सम्मान और गरीब परिवार की बच्चियों का विवाह भी कराया जाएगा।

You May Also Like

More From Author