ओडिशा के मलकानगिरी जिले में एक बड़ी घटना के तहत 11 माओवादियों ने सीआरपीएफ कमांडेंट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। यह माओवादी ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा से सटे सुकमा जिले के इलाके में सक्रिय थे और हिंसक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे।
शांति के मार्ग पर लौटे माओवादी
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ते हुए समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। अधिकारियों का कहना है कि सरकार की पुनर्वास नीतियों और सुरक्षा बलों की रणनीति का यह सकारात्मक परिणाम है।
सीमा पर मुठभेड़ में 7 माओवादी मारे गए
वहीं, ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए। दंतेवाड़ा पुलिस और सीआरपीएफ कमांडेंट्स ने गुप्त सूचना के आधार पर अबूझमाड़ जंगलों में इन माओवादियों को घेर लिया था। इस मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान हुआ है।