Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा के लिए 112 हेल्पलाइन हुई शुरू, 1781 महिलाएं ले चुकीं लाभ

रायपुर: कोलकाता में हुई दर्दनाक घटना के बाद देशभर में महिला सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए राज्य के 11 जिलों में महिलाओं के लिए एक विशेष हेल्पलाइन शुरू की है। इस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके महिलाएं किसी भी समय मदद मांग सकती हैं।

रात में सुरक्षित घर पहुंचने की सुविधा

इस पहल के तहत अगर किसी महिला को रात में घर जाने में देर हो जाती है या उसे असुरक्षित महसूस होता है तो वह 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस से मदद मांग सकती है। पुलिस महिला को उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाएगी। इस सुविधा के शुरू होने के बाद से अब तक 1781 महिलाएं इसका लाभ ले चुकी हैं।

दिन में भी मिलेगी मदद

यह सुविधा सिर्फ रात के लिए ही नहीं बल्कि दिन में भी उपलब्ध है। अगर किसी महिला को कहीं भी कोई परेशानी होती है या उसे अपनी सुरक्षा को लेकर कोई खतरा महसूस होता है तो वह तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर सकती है।

Exit mobile version