छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में 11 घंटे तक सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया, जबकि कई नक्सली घायल हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्सली नेताओं के भी मारे जाने की आशंका है।
एंटी-नक्सल ऑपरेशन के तहत बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों से डीआईजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ के करीब 1200 जवानों को इस अभियान में लगाया गया था। बड़ी संख्या में नक्सलियों के जंगलों में मौजूद होने और उनके किसी बड़े नेता के यहां होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
जैसे ही सुरक्षा बलों ने आगे बढ़ना शुरू किया, नक्सलियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। करीब 11 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। बाद में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ स्थल से 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। घायल नक्सलियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मुठभेड़ स्थल पर बस्तर आईजी, डीआईजी और तीनों जिलों के एसपी मौजूद हैं और आगे की जांच कर रहे हैं।