Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छात्रावास में 12 वीं की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, मचा हड़कंप

Bijapur : बीजापुर जिले के गंगालूर पोटाकेबिन हाईस्कूल छात्रावास में एक छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। साथ ही, प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात छात्रा ने पेट दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उसे गंगालूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी दी। बुधवार को छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया।

घटना के बाद छात्रावास प्रबंधन और शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि छात्रावास में छात्राओं की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया।

जानकारी के अनुसार, लड़की किसी के साथ 3 वर्षों से प्रेम में थी और दोनों ही परिवार की सहमति से एक साथ रहा करते थे. हालांकि यह पूरी लापरवाही वार्डन और अधिकारी की मानी जा रही है. जिला कलेक्टर अनुराग पांडे ने प्रभारी अधीक्षिका को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया है.

Exit mobile version