CG Chief Minister’s oath ceremony: 13 दिसंबर को शपथ लेंगे नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल

रायपुर। CG Chief Minister’s oath ceremony: छत्तीसगढ़ में काफी सस्पेंस के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है, प्रदेश के अगले मुखिया विष्णुदेव साय होंगे, जो छत्तीसगढ़ के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को सीएम नियुक्त कर दिया है और मंत्रिमंडल गठन के लिए आमंत्रित किया। 13 दिसंबर को सीएम विष्णुदेव साय साइंस कॉलेज मैदान में सीएम की शपथ लेंगे। इस दौरान शपथ कार्यक्रम में कई दिग्गज शामिल होंगे.

कार्यक्रम की तैयारियां शुरू:


CG Chief Minister’s oath ceremony: 13 दिसम्बर को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम है. जो raipur के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने जा रहा है. शपथ कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. कयास लगाये जा रहे हैं कि इस कार्यक्रम में डिप्टी CM और मंत्री मंडल भी शपथ ले सकते हैं .

ये दिग्गज हो सकते हैं शामिल:


CG Chief Minister’s oath ceremony: इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शामिल हो सकते हैं. इसक एस्थ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. बता दें रविवार को मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के बाद विष्णुदेव साय राज्यपाल से मिलने पहुंचे जहां जहां राज्यपाल ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। और उन्होंने भारत के संविधान की धारा 164 के तहत उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त करने संबंधित पत्र प्रदान किया और मंत्रिमंडल के गठन के लिए आमंत्रित किया।

You May Also Like

More From Author