नई दिल्ली। Big News: उत्तरी इराक में एरबिल के नजदीक एक विश्वविद्यालय के छात्रावास में लगी भीषण आग में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। घटना की पुष्टि सोरन के स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कामराम मुल्ला मोहम्मद ने की है।
मामले की जांच जारी :
Big News: मुल्ला मोहम्मद के मुताबिक, इरबिल के पूर्व में स्थित छोटे से शहर सोरन में एक हॉस्टल में आग लग गई. स्थानीय मीडिया ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। जांच जारी है और मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग:
स्थानीय समाचार एजेंसी रुदाव के अनुसार, शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है। कुर्दिस्तान के प्रधानमंत्री मसरौर बरजानी ने इस घटना को लेकर एक जांच समिति का गठन किया है।