शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 1.38 करोड़ की ठगी, चार गिरफ्तार

कबीरधाम: कबीरधाम जिले में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 15 लोगों से 1.38 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मिलकर नारायण प्लाजा के 2nd फ्लोर में निवेश किंग के नाम से फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को झांसे में लिया।

कैसे हुआ धोखा?

आरोपी धर्मेश धुर्वे, यतींद्र धुर्वे, नारायण धुर्वे और हर्षिता ने लोगों से कहा कि वे एक कंपनी चलाते हैं जिसमें निवेश करने पर 10% मासिक लाभ और 12 महीने बाद मूलधन वापस मिल जाएगा। लोगों ने इस झांसे में आकर लाखों रुपये इन्वेस्ट कर दिए। लेकिन जब लाभ और मूलधन मांगा गया तो आरोपी टालमटोल करने लगे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

जब पीड़ितों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों के पैसे से ट्रेडिंग नहीं की बल्कि उन पैसे का इस्तेमाल निजी कामों के लिए किया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति या कंपनी पर भरोसा करने से पहले उसकी पूरी जानकारी ले लें।

ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के नाम और राशि:

Sr. No.NameAmount (₹)
01शिव सोनी (Shiv Soni)400,000
02जसराम प्रजापति (Jasram Prajapati)700,000
03आशुतोष श्रीवास्तव (Ashutosh Srivastava)2,260,000
04रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey)1,100,000
05प्रदीप साहू (Pradeep Sahu)990,000
06अतुल / विनायक (Atul / Vinayak)200,000
07रविंद्र कुंभकार (Ravindra Kumbhkar)1,450,000
08दीपक गुप्ता (Deepak Gupta)700,000
09रघुनाथ गुप्ता (Raghunath Gupta)1,000,000
10आसिफ रजा खान (Asif Raza Khan)800,000
11पीयूष सोनी (Piyush Soni)500,000
12नौशाद अली (Naushad Ali)800,000
13संदीप कामडे (Sandeep Kamde)450,000
14अकाश वानखेड़े (Akash Wankhede)200,000
15अरुण धुर्वे (Arun Dhurve)500,000

You May Also Like

More From Author