India & World Today | Latest | Breaking News –

गरियाबंद की कोपरा गौशाला में 19 गायों की मौत पर बवाल, कांग्रेस ने बनाई जांच समिति, दो पर एफआईआर

रायपुर। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम कोपरा स्थित शिवबाबा कोपेश्वरनाथ गौशाला में बीते दिनों 19 गायों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

जांच समिति में पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल और पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर को सदस्य बनाया गया है। यह समिति कोपरा गौशाला का दौरा करेगी, ग्रामवासियों से मिलकर वस्तुस्थिति का जायजा लेगी और अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।

दो लोगों पर एफआईआर दर्ज
इस मामले में पुलिस ने शिवबाबा कोपेश्वरनाथ संस्था के अध्यक्ष मनोज साहू और संयोजक हलधरनाथ गोस्वामी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2 फरवरी 2025 से 7 मार्च 2025 के बीच 19 मवेशियों की मौत हुई।

आरोप है कि गायों के खानपान और देखभाल की जिम्मेदारी संस्था के अध्यक्ष और संयोजक की थी, लेकिन लापरवाही के चलते मवेशियों को समय पर भोजन और देखभाल नहीं मिल पाई, जिससे उनकी असमय मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।

Exit mobile version