Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कवर्धा सड़क हादसे में 19 की मौत: ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई, मुआवजे की मांग

कवर्धा: सोमवार को कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। आज सेमरहा गांव से एक साथ 19 मजदूरों की अर्थी उठी और ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

अंतिम संस्कार में डिप्टी सीएम विजय शर्मा शामिल

इस दुखद हादसे के बाद से ही प्रदेश के गृहमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा लगातार पीड़ित परिवारों के संपर्क में हैं। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भी वे शामिल हुए। इस दौरान आदिवासी समाज के संरक्षक ने सरकार से पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी और 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा राशि देने की मांग की है।

सरकार ने 5 लाख और 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है

घटना के बाद सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि जो भी मदद की जरूरत होगी, सरकार हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने इस घटना की सघन जांच कराने की भी बात कही है।

पिकअप वाहन में सवार बुजुर्ग ने अपनी पत्नी और बेटी को खोया

इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी और बेटी को खो दिया है। उन्होंने बताया कि वे अपनी आंखों के सामने ही उनकी मौत होते हुए देख रहे थे।

बैगा आदिवासी समुदाय के 30-35 लोग तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे

बता दें कि बैगा आदिवासी समुदाय के 30-35 लोग जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। लौटते समय पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में 5 लोगों ने रास्ते में और 1 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Exit mobile version