रायपुर की सेंट्रल जेल के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (25 साल) और शाहरूख (19 साल) हैं। दोनों आरोपी मौदहापारा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद किया है।
क्या हुआ था?
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले शेख साहिल अपने भाई से मिलने के लिए रायपुर सेंट्रल जेल गया था। मुलाकात के बाद जब वह बाहर निकल रहा था, तभी हमलावरों ने उस पर गोली चला दी थी। हमले में साहिल घायल हो गया था।
पुलिस ने कैसे पकड़े आरोपियों को?
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई टीमों का गठन किया था। पुलिस ने शहर की सभी सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी थी। इसी दौरान पुलिस ने रायपुर और दुर्ग की सीमा पर मौजुद नंदनवन के पास से शेख शाहनवाज और मोहम्मद शाहरूख को धर दबोचा।
क्या थी वजह?
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते साहिल पर हमला किया था। इसके लिए बदमाश बाकायदा पूरी प्लानिंग के साथ सेंट्रल जेल पहुंचे थे। वारदात के वक्त शाहनवाज और शाहरुख के अलावा उनके साथ एक दूसरी बाइक पर दो अन्य युवक सवार थे। इनकी योजना थी कि अगर पहले हमले में कोई चूक हुई तो दूसरी बाइक पर सवार हमलावर साहिल पर गोली चलाकर फरार हो जाएंगे। पुलिस के मुताबिक, वारदात के दौरान इन युवकों से करीब आधा दर्जन से अधिक युवक संपर्क में थे।
अन्य आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल एक और आरोपी हीरा छुरा अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।