Corona update: कोरोना के बढ़ते मामलों से जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग की चाइना बढ़ी ही थी तभी एक और बुरी खबर सामने आ रही है जिससे स्वास्थ्य विभाग में अफरा तरफी का माहौल बन गया है. दरअसल छत्तीसगढ़ में सोमवार को 2 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इन दोनों का इलाज रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में चल रहा था। दोनों की मौत की वजह को-मॉर्बिडिटी बताई जा रही है। इससे अब आम जनता में भी भय का माहौल बन गया है।
सोमवार को मिले 12 नए मरीज
Corona update: प्रदेश में सोमवार को 12 नए मरीज मिले जिसमें रायपुर में 11, बस्तर में 1 मरीज की पहचान हुई है। छत्तीसगढ़ में अभी सबसे ज्यादा केसेस रायपुर में दिख रही है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 125 हो गई है। वहीं पॉजिटिविटी दर 0.26% है। 15 लोग होम आइसोलेशन में इलाज से ठीक हो चुके हैं।