Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पोहे के आड़ में गांजे का धंधा! 2 तस्कर गिरफ्तार

Ganja smugglers

Ganja smugglers

Ganja smugglers : एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने इंदौर में पोहे के आड़ में गांजे का धंधा करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर पोहे के कट्टे में गांजा भरकर लेकर जा रहे थे. एनसीबी ने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का गांजा बरामद किया है.

एनसीबी को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पोहे के कट्टे में गांजा छिपाकर ले जा रहे हैं. सूचना पर एनसीबी ने एक चेकपोस्ट लगाया और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी.

इसी दौरान एक ट्रक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई. तलाशी में पोहे के कट्टे में छिपाकर रखे गए 655 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.

एनसीबी ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एनसीबी के इंदौर क्षेत्रीय इकाई ने एक जनवरी से लेकर अब तक करीब 4.5 करोड़ मूल्य का 2,750 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. यह एनसीबी की शानदार उपलब्धि है.

Exit mobile version