बीजापुर। बीजापुर जिले के थाना आवापल्ली क्षेत्र में जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम किया। मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था, जिसे जवानों ने बरामद कर नष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ 229 बटालियन की टीम आज आरओपी और डिमाईनिंग ड्यूटी पर थी, जब बीडीएस टीम ने बीयर बॉटल में प्लांट किए गए 2 आईईडी बरामद किए और उन्हें सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।
वहीं, अबूझमाड़ में हुई नक्सली मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 4 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद किया गया और उनके पास से AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक व्यक्त किया। शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।