रायपुर। अमलेश्वर के ग्रीन अर्थ सिटी के पास दो माह की मासूम बच्ची झाड़ियों में लावारिस हालत में मिली। बच्ची फिलहाल स्वस्थ है और उसे बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस टीम द्वारा मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुबह की सैर के दौरान मिली मासूम
बुधवार सुबह ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर के सामने डीह रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे एमएम जैन ने झाड़ियों से आ रही रोने की आवाज सुनी। जब उन्होंने जाकर देखा तो एक थैले में ढंकी हुई बच्ची पड़ी थी, जिसे चींटियां काट रही थीं।
108 एंबुलेंस टीम ने पहुंचाया अस्पताल
एमएम जैन ने तुरंत अपने साथी विकास पंसारे और नारायण शर्मा को इसकी जानकारी दी। इसके बाद 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पायलट रविंद्र कुमार और ईएमटी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट और प्राथमिक उपचार देते हुए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस जांच में जुटी
बच्ची को झाड़ियों में छोड़ने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश के लिए पुलिस जांच कर रही है। प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है और बच्ची को सुरक्षित रखने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।