Bhanupratappur : सोशल मीडिया के इस दौर में लोग आसानी से पैसा कमाने के चक्कर में ठगी का शिकार बन रहे हैं। ताजा मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला से 20 लाख रुपए की ठगी हो गई। शातिर ठगों ने तेजी से मुनाफा कमाने का झांसा देकर महिला को अपने जाल में फंसा लिया।
कैसे हुई ठगी?
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें पैसे कमाने का लालच देकर एक लिंक शेयर की गई। ठगों ने महिला को छोटे-छोटे टास्क दिए, जिन्हें पूरा करने पर शुरुआत में 4,600 रुपए का मुनाफा हुआ। धीरे-धीरे महिला इस झांसे में फंसती गई और 21 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच 38 ट्रांजेक्शन कर 20 लाख रुपए गवां दिए।
महिला ने ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में अपने रिश्तेदारों से उधार लिया, आभूषण बेच दिए और पति ने लोन तक ले लिया। आरोपी ITC कंपनी में निवेश का झांसा देकर पैसे अलग-अलग म्यूल अकाउंट्स में जमा करवाते रहे। महिला ने क्यूआर कोड स्कैन कर फोन पे के जरिए रकम ट्रांसफर की।
थाने में मामला दर्ज
इस मामले में ASI कैलाश पाण्डेय ने बताया कि महिला को व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर रोजगार देने का झांसा दिया गया था। शुरुआत में उसे थोड़ा मुनाफा दिया गया, जिससे भरोसा बढ़ गया और वह बार-बार पैसे जमा कराती रही। टेलीग्राम के माध्यम से आरोपियों से बातचीत होती थी। ठगी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।