छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो इनामी समेत 22 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए दो इनामी नक्सलियों सहित कुल 22 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के दौरान टीफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है।

एरिया डोमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी ने टेकमेटला के जंगल से 7 नक्सलियों को धर दबोचा। इसके अलावा जांगला थाना क्षेत्र से 6 और नेलसनार थाना क्षेत्र से 9 नक्सली पकड़े गए हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों में विभिन्न भूमिकाओं में शामिल माओवादी सदस्य शामिल हैं—मिलिशिया, जनताना सरकार, संघम, डीएकेएमएस और मूलवासी बचाव मंच के पदाधिकारी भी इन नामों में शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए प्रमुख नक्सलियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • देवा माड़वी, चैनु माड़वी, मल्ला माड़वी (मिलिशिया सदस्य)
  • माड़वी लखमा, गंगा माड़वी (DAKMS सदस्य)
  • लाला मीड़ियम (कृषि शाखा सदस्य), अंदा माड़वी (जनताना सदस्य)
  • समीला ओयाम, सन्तु ओयाम, सायबो माड़वी (भूमकाल मिलिशिया)
  • रमेश आरकी, शंकर आरकी, कोहले ओयाम (केएएमएस)
  • सोमा ओयाम, मुन्ना ओयाम, पिलू ओयाम, मोटू ओयाम (मूलवासी बचाव मंच)
  • मंगड़ू ओयाम (मिलिशिया प्लाटून), पण्डरू ओयाम, रामू ओयाम, मुन्नी ओयाम (संघम और KAMS सदस्य)

You May Also Like

More From Author