आश्रम शाला में 23 बच्चे अचानक बीमार, भूत-प्रेत की आशंका पर कराया झाड़-फूंक

Bhopalpatnam : छत्तीसगढ़ के भोपालपटनम स्थित बालक आश्रम शाला में शुक्रवार देर शाम 23 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए, जिससे हड़कंप मच गया। यह घटना उस समय हुई जब बच्चे प्रार्थना कर रहे थे। अचानक से पांच-छह बच्चों को चक्कर आने लगे और वे जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद अन्य बच्चे भी एक-एक करके बीमार होने लगे।

आधी रात को बच्चों की हालत बिगड़ने पर आश्रम के अधीक्षक ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चों को चक्कर आने का कारण संभवतः हिस्टेरिया और डर हो सकता है। इलाज के बाद बच्चों की हालत अब स्थिर है और वे सभी स्वस्थ हैं।

भूत-प्रेत की आशंका ने बढ़ाई दहशत
हालांकि, बच्चों की इस हालत को लेकर आश्रम प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच भूत-प्रेत या अदृश्य शक्ति की चर्चा तेज हो गई। आश्रम के अधीक्षक ने बच्चों का इलाज कराने के साथ-साथ झाड़-फूंक भी करवाया।

डॉक्टरों ने किसी भी भूत-प्रेत की उपस्थिति से इनकार किया है। उनका कहना है कि बच्चों का बीमार होना मानसिक तनाव, डर या सामूहिक हिस्टेरिया का परिणाम हो सकता है।

स्थानीय प्रशासन ने शुरू की जांच
इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। बच्चों के बीमार होने के पीछे की असली वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। डॉक्टरों ने आश्वासन दिया है कि सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।

You May Also Like

More From Author