नई दिल्ली: राहुल गाँधी की भारत न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन। यह यात्रा आज मणिपुर से निकलकर नागालैंड राज्य पहुंचेगी। यात्रा नागालैंड के 5 जिलों को कवर करेगी जिसकी कुल दूरी 257 किमी होगी। यात्रा में सांसद राहुल गांधी के साथ पार्टी का शीर्ष भी शामिल है। वही कल यानि 14 जनवरी को मणिपुर में अनेक जगहों पर जनसभाओं का आयोजन हुआ। जिसमे राहुल गांधी ने राज्य के लोगों को सम्बोधित करते हुए केंद्र और राज्य की सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर भी केंद्र की कोशिशों को पूरी तरह फेल बताया।
राहुल ने कहा की “बीजेपी की राजनीति के कारण मणिपुर ने अपनी सबसे कीमती चीज खो दी” और कहा कि “मणिपुर में शासन का बुनियादी ढांचा विफल हो गया है, और यह शर्मनाक है कि पीएम ने राज्य का दौरा नहीं किया है.”उन्होंने कहा, “मणिपुर भाजपा की राजनीति का प्रतीक है, मणिपुर भाजपा और आरएसएस की नफरत का प्रतीक है. मणिपुर भाजपा के दृष्टिकोण और विचारधारा का प्रतीक है.” उन्होंने “सौहार्द और शांति वापस लाने का भी वादा किया जिसके लिए मणिपुर जाना जाता था.”
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 राज्यों से होकर गुजरने वाली है। यह सफर 6700 किलोमीटर लंबा होगा, एक तय रणनीति के तहत कांग्रेस मणिपुर से अपनी इस यात्रा का आगाज कर चुकी है। मणिपुर सरकार ने सुरक्षा वजहों से यह यात्रा राजधानी इम्फाल से निकलने की इजाजत नहीं दी थी लिहाजा इसकी शुरुआत खांगजोम से की गई। राहुल गाँधी इस यात्रा के तहत 15 राज्यों के 100 लोकसभा सीटों को कवर करेंगे। अब देखना यह है की ये यात्रा कांग्रेस के लिए किस तरफ फायदेमंद साबित होती है।