धान खरीदी केंद्रों में 50 लाख से अधिक का फर्जीवाड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली जिले (Mungeli District) के धान उपार्जन केंद्रों (paddy procurement centers) में फर्जीवाड़ा (Fraud) करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। जिले के तीन अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों में 50 लाख रुपये से अधिक की गड़बड़ी करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

जिला पथरिया के ग्राम जुनवानी के धान खरीदी केंद्र में 2023-2024 सत्र में 69,797.60 क्विंटल धान की खरीदी हुई, जिसमें से 52,331.32 क्विंटल परिदान हुआ। शेष 17,466.28 क्विंटल धान होना चाहिए था, लेकिन भौतिक सत्यापन में केवल 17,109.30 क्विंटल धान ही पाया गया, जिससे 356.18 क्विंटल धान का अंतर और 11,04,158 रुपये की हेराफेरी उजागर हुई। वहीं ग्राम विचारपुर (शुक्लाभाठा) में 604 क्विंटल धान, जिसकी कीमत 18,72,400 रुपये है, का फर्जीवाड़ा कर गबन करने का प्रयास किया गया। इस पर आरोपी बेदप्रकाश गबेल के विरुद्ध थाना पथरिया में मामला दर्ज किया गया है।

खबर मितान https://khabarmitan.com

खबर मितान छत्तीसगढ़ का एकमात्र डिजिटल अर्बन और रूरल मीडिया नेटवर्क है। जिसमें आपको आपके आसपास की खबर हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में मिल पाएगी। इसकी पत्रकारिता उन मुद्दों पर है जो राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया की चर्चा और ध्यान से बहुत दूर हैं। खबर मितान पर हम आपको ऐसी तथ्यों और बातों से भी रूबरू कराएंगे।

You May Also Like

More From Author