Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

165 किलो गांजा के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 24.75 लाख का माल बरामद

Raipur : राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद क्षेत्र में पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने लग्जरी गाड़ियों से गांजा तस्करी कर रहे तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 165 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 24.75 लाख रुपए बताई जा रही है। तस्करों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता से उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया।

मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी

मंदिरहसौद पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से महासमुंद होते हुए रायपुर की ओर गांजे की बड़ी खेप लाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और महासमुंद से आ रही संदिग्ध गाड़ियों की तलाशी ली। दो लग्जरी गाड़ियों, एक्सयूवी 500 (CG 13 S 0999) और थार (CG 04 PF 6897), से 165 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

आरोपियों की पहचान और कार्रवाई

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अंतरराज्यीय तस्कर हैं, जिनमें से एक भूपेंद्र कुमार देवदास (33 वर्ष) राजनांदगांव का निवासी है, जबकि अन्य दो, वसीम अहमद (29 वर्ष) और शहजाद खान (30 वर्ष), राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत मामला दर्ज किया है।

तस्करी में इस्तेमाल की गई एक्सयूवी 500 और थार गाड़ियां भी जब्त कर ली गई हैं, जिनकी कुल कीमत 54.75 लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version