Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

एक साथ 30 बच्चे हुए फेल, पालकों ने जमकर मचाया हंगामा

Jagdalpur Kendriya Vidyalaya

Jagdalpur Kendriya Vidyalaya

Jagdalpur Kendriya Vidyalaya : जगदलपुर केंद्रीय विद्यालय में 11वीं कक्षा के कॉमर्स विषय के 30 बच्चों को फेल किए जाने पर पालकों ने स्कूल में हंगामा मचाया। पालकों का आरोप है कि उनके बच्चों को जानबूझकर तीन विषयों में फेल किया गया है और उन्हें अब टीसी थमाया जा रहा है। पालकों ने दोबारा आंसर शीट की जांच और फेल करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।

11वीं कक्षा के कॉमर्स विषय के छात्र-छात्राएं वार्षिक परीक्षा के बाद रिजल्ट लेने स्कूल पहुंचे थे। यहां उन्हें पता चला कि 30 बच्चों को फेल कर दिया गया है, 10 बच्चे सप्लीमेंट्री आए हैं और केवल 15 बच्चों को ही पास किया गया है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को फेल किए जाने से पालक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा मचाने लगे।

पालकों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक राजेश कुमार ने जानबूझकर उनके बच्चों को तीन विषयों में फेल किया है। उनका कहना है कि इससे पहले भी शिक्षक की शिकायत प्रिंसिपल से की गई थी, लेकिन शिक्षक लगातार छात्र-छात्राओं से बुरा बर्ताव करते थे और उन्हें फेल कर देने की धमकी देते थे। पालकों ने प्राचार्य से मांग की है कि फेल हुए सभी बच्चों के आंसर शीट दोबारा जांच किए जाएं। मामले में शिक्षक राजेश कुमार की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य आरके असलानी का कहना है कि 11वीं कक्षा के कॉमर्स विषय में कुल 55 बच्चे हैं, जिनमें 15 बच्चे पास और 30 बच्चे फेल हुए हैं। उनका कहना है कि बच्चों ने आंसर शीट में कुछ भी नहीं लिखा है, जिसकी वजह से उन्हें फेल किया गया है। शिक्षक पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि पालकों की कहने पर वह बच्चों के आंसर शीट को सार्वजनिक कर सकते हैं।

फिलहाल, स्कूल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है।

Exit mobile version