त्योहारी सीजन में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला

रायपुर। त्योहारी सीजन में जहां रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नई व्यवस्था कर रहा है, वहीं दूसरी ओर यात्रियों को बड़ी असुविधा भी झेलनी पड़ रही है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 30 ट्रेनों को 31 अगस्त से 15 सितंबर तक कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा 6 ट्रेनों का रूट बदला गया है और 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। लगातार 16 दिन तक ट्रेनों के रद्द रहने से पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा जाने वाले यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ेगा।

कैंसिल हुई ट्रेनें

रेलवे के अनुसार त्योहारी सीजन के बीच ये ट्रेनें रद्द रहेंगी –

  • बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस – 31 अगस्त से 3 सितंबर तक
  • टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस – 3 सितंबर
  • इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस – 3 सितंबर
  • पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस – 1 सितंबर
  • कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस – 31 अगस्त
  • कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस – 2 सितंबर
  • हटिया-पुणे एक्सप्रेस – 1 सितंबर
  • पुणे-हटिया एक्सप्रेस – 31 अगस्त और 3 सितंबर
  • शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस – 31 अगस्त
  • सूरत-मालदा एक्सप्रेस – 1 सितंबर
  • जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस – 1 सितंबर
  • पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस – 31 अगस्त
  • हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस – 2 सितंबर
  • मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस – 3 सितंबर
  • शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस – 31 अगस्त

(अन्य ट्रेनों की सूची भी इसी अवधि में अलग-अलग तारीखों को रद्द रहेगी।)

यात्रियों पर असर

लगातार ट्रेनों के कैंसिल और रूट बदलाव से त्योहारी सीजन में बाहर जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ेंगी। खासतौर पर नौकरीपेशा लोग और छात्र, जो इन दिनों घर आने-जाने की तैयारी में रहते हैं, उन्हें वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ेगा।

राहत की खबर भी

हालांकि दूसरी ओर रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए 52 ट्रेनों का अतिरिक्त स्टॉपेज छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्टेशनों पर देने का निर्णय लिया है। इससे स्थानीय यात्रियों को यात्रा करने में कुछ हद तक राहत मिलेगी।

You May Also Like

More From Author