प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की दुर्घटना, 4 की मौत

रायपुर। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की गाड़ी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। इस हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है और रायगढ़ जिला प्रशासन को सोनभद्र जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे रायगढ़ जिले के श्रद्धालुओं की वाहन दुर्घटना में निधन की खबर से मन व्यथित है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। साथ ही, घायल श्रद्धालुओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

You May Also Like

More From Author