Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रावण दहन से पहले फूंका “रावण” का पुतला, फिर से बनाया जा रहा

Dhamtari: नगर पंचायत भखारा का दशहरा इस बार भी विवादों में घिर गया। पिछले वर्षों में रावण दहन न हो पाने की घटनाएं सामने आई थीं, लेकिन इस साल दशहरे से पहले ही असामाजिक तत्वों ने रावण के 40 फीट ऊंचे पुतले को रात में जला दिया। रावण दहन कार्यक्रम आज होना था, परंतु घटना की वजह से शासकीय वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। आयोजन समिति और अधिकारियों ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

नगरवासियों द्वारा भखारा थाने में दी गई शिकायत में बताया गया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी रामलीला मैदान में नगरवासियों के सहयोग से रावण दहन का आयोजन किया जा रहा था। रावण के पुतले को बनाने में शासकीय लिफ्टर क्रेन का उपयोग हो रहा था, जिसे भी आग से नुकसान पहुंचा है।

नगर पंचायत के सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात में पुतले को आग के हवाले कर दिया, जिससे लिफ्टर क्रेन की टोकरी भी जल गई। इसके बाद नया पुतला तैयार किया जा रहा है ताकि शाम को रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हो सके।

Exit mobile version