नारायणपुर: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर के कोहकमेट थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 नक्सली मारे गए। आज जवानों की वापसी के दौरान माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। जवानों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली भाग निकले। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।
बताया जा रहा है कि नारायणपुर के जंगल में मुठभेड़ कल से चल रही है, जिसमें अब तक 5 नक्सली मारे जा चुके हैं। मौके से 3 नग 303 राइफल, 1 नग 12 बोर बंदूक के साथ नक्सली सामग्री बरामद की गई है। सूत्रों के अनुसार जवान कल सुबह तक मुख्यालय पहुंच जाएंगे।