अवैध रेत खनन पर कार्रवाई, महानदी से रेत चोरी करते 5 हाईवा जब्त

रायपुर: छत्तीसगढ़ में, खासकर रायपुर के आरंग क्षेत्र में, महानदी से अवैध रेत खनन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 15 जून से प्रदेश में सभी रेत खदानों को बंद कर दिया गया था, लेकिन रेत माफिया बेखौफ होकर अपना काम कर रहे हैं।

आरंग के कुरूद और मोहमेला में अवैध रेत खनन और परिवहन की सूचना पर रायपुर खनिज विभाग, आरंग राजस्व विभाग और आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 5 हाईवा वाहनों को जब्त किया गया और दो अवैध रेत खदानों में बने रेम को तोड़ा गया।

इस कार्रवाई में आरंग तहसीलदार सीता शुक्ला, नायब तहसीलदार सृजल साहू, खनिज विभाग और आरंग पुलिस की टीम शामिल थी।

सूत्रों की मानें तो कुरूद रेत खदान से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत निकाली जाती है। इस रेत को अवैध रूप से भंडारित कर ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है। आरंग क्षेत्र में भी कई जगहों पर बड़े पैमाने पर रेत का भंडारण किया गया है।

हालांकि, प्रशासन ने कुछ अवैध भंडारणों पर कार्रवाई की है, लेकिन राजनीतिक रसूख रखने वाले लोगों के भंडारणों पर अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है।

यह मामला छत्तीसगढ़ सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। अवैध खनन से न केवल राज्य को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।

You May Also Like

More From Author