बस्तर: नगरनार इलाके में स्थापित एनएमडीसी स्टील प्लांट में स्थानीय लोगों को परिवहन और रोजगार सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल का आज 5वां दिन है।
कल देर शाम जिला प्रशासन और एनएमडीसी प्रबंधन के साथ भू-प्रभावित किसानों की बैठक हुई थी, जिसमें तय किया गया था कि आज उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। लेकिन आज सुबह तक प्रबंधन की ओर से कोई निर्णय न आने के बाद किसानों ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी।
बाद में एनएमडीसी प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लिखित आदेश के माध्यम से 8 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का दावा किया।
लेकिन किसानों ने आदेशों को अपूर्ण और असंतोषजनक बताया और हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया। किसानों का आरोप है कि प्रबंधन उनकी मांगों को टाल रहा है और गोलमोल जवाब दे रहा है।
एनएमडीसी प्रबंधन का कहना है कि वे किसानों की मांगों पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही समाधान निकल जाएगा।