India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले 6 गुड सेमेरिटंस सम्मानित

CG News

CG News : रायपुर पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने वाले 6 गुड सेमेरिटंस (नेक व्यक्तियों) को सम्मानित किया है। इन गुड सेमेरिटंस के फोटो राजधानी रायपुर के चौक-चौराहों पर लगाए गए हैं ताकि अन्य लोग भी प्रेरणा लें और जरूरत पड़ने पर दुर्घटना में घायल लोगों की तत्काल मदद करें।

भारत में हर साल लगभग डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों की मौत इसलिए होती है क्योंकि उन्हें समय पर चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाती। सड़क दुर्घटना के दौरान प्रथम 30 मिनट का समय “गोल्डन आवर” कहलाता है। इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी तरह से अस्पताल पहुंचा दिया जाता है या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाती है तो उसकी जान बचाई जा सकती है।

लेकिन, अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में लोग घायलों की मदद करने की बजाय मोबाइल फोन से वीडियो और फोटो बना लेते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटंस का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और उन्हें प्रोत्साहित करें।

इसी क्रम में, रायपुर जिले में घटित विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटंस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Exit mobile version