Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

घर से चोरी हुए 63 लाख रुपए, परिचितों पर शक

Raipur : राजधानी रायपुर से लगे ग्राम रवेली में सोनकर परिवार के घर से 62 लाख 71 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना संयुक्त परिवार में घटित हुई है, और चोर के परिचित या करीबी व्यक्ति होने की आशंका जताई जा रही है।

चोरी का तरीका संदिग्ध

ग्राम रवेली में रहने वाले सोनकर परिवार को कुछ महीने पहले जमीन के सौदे से 2 करोड़ 41 लाख रुपये मिले थे। इस पैसे को घर के दीवान में रखा गया था, लेकिन उसमें से 62 लाख 71 हजार रुपये चोरी हो गए। जिस तरह से चोरी की गई है, उससे यह शक जताया जा रहा है कि चोर को यह जानकारी थी कि पैसे कहां रखे गए थे।

पुलिस जांच में कई सवाल

एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि सोनकर परिवार ने दो-तीन महीने पहले अपनी जमीन बेची थी और उस पैसे को घर में रखा था। करीब दस दिन पहले पुलिस को एक करोड़ रुपये की चोरी की सूचना दी गई थी, लेकिन अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया था। अब फिर से एफआईआर दर्ज करने की सूचना मिली है।

संदिग्ध परिस्थितियां

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, क्योंकि जिस जगह से पैसा चोरी किया गया, वहां पर और भी पैसा रखा हुआ था। इसके अलावा, घर में कई लोग रहते हैं, जिनसे पूछताछ की जाएगी।

Exit mobile version