रायपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित होगा। इस बार की नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन नीलामी के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में शामिल
अगर आप छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमी हैं, तो यह आपके लिए खुशखबरी है कि इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्शन में राज्य के 7 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। इन खिलाड़ियों में एक पूर्व मंत्री के सुपुत्र का नाम भी शामिल है। ये सभी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इस लिस्ट में शामिल हुए हैं।
शॉर्टलिस्ट किए गए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी
- आशीष डहरिया (बल्लेबाज) – राजनांदगांव पैंथर्स
- आयुष पांडे (बल्लेबाज) – बिलासपुर बुल्स
- अजय मंडल (आल-राउंडर) – राजनांदगांव पैंथर्स (कप्तान)
- अमनदीप खरे (बल्लेबाज) – रायपुर राइनोज (कप्तान)
- प्रतीक यादव (बल्लेबाज) – बिलासपुर बुल्स
- प्रशांत पैकरा (ऑल-राउंडर) – रायपुर राइनोज
- शुभम अग्रवाल (ऑल-राउंडर) – रायगढ़ लायंस (कप्तान)
इन सभी खिलाड़ियों को ₹30 लाख की बेस प्राइस पर लिस्ट किया गया है। आशीष डहरिया, जो कि पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बेटे हैं, इस लिस्ट में प्रमुख हैं।
शशांक सिंह की सफलता
पिछले सीजन में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए। इसके बाद शशांक को इस बार पंजाब किंग्स ने ₹5 करोड़ में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है।
आईपीएल 2025 ऑक्शन डिटेल्स
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी होंगे। इसमें 318 भारतीय अनकैप्ड और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस नीलामी में 204 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे।