Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

आवारा कुत्तों का आतंक जारी, 7 साल के बच्चे पर झपटा पूरा झुंड

Stray Dog Attack

Stray Dog Attack

Stray Dog Attack: मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक अभी भी जारी है। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है। जहां कोहेफिजा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक 7 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई।

इसी क्षेत्र के एक स्कूल की प्रिंसिपल पूजा भाटिया भी कुत्तों के हमले से बाल-बाल बचीं। उन्होंने बताया कि वह घर के बाहर फोन पर बात करते हुए टहल रही थीं। तभी 4 से 6 कुत्तों ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद उन्होंने चिल्लाकर अपनी जान बचाई।

रहवासियों का कहना है कि इलाके में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है। इसकी शिकायत भी नगर निगम से कराई गई है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

दोनों ही घटनाओं के वीडियो नगर निगम के वार्ड पार्षद और महापौर को भी भेजे गए हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Exit mobile version