दशगात्र भोज के बाद 74 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई

मुंगेली। जिले के ग्राम नवागांव चीनू में दशगात्र भोज के बाद कई ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत राहत और उपचार अभियान शुरू किया।

शुरुआती जांच में भोज में शामिल 10 लोगों में डायरिया के लक्षण पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव में घर-घर जाकर जांच की, जिसमें कुल 74 लोग प्रभावित मिले। इनमें 45 पुरुष, 16 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं।

इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की खबर पर RMA, RHO, CHO और मितानिनों की संयुक्त टीम सक्रिय हो गई। सभी प्रभावितों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है और कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है।

CMHO और खंड चिकित्सा अधिकारी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी सेहत की जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों को साफ पानी पीने, स्वच्छता बनाए रखने, ताजा भोजन करने और समय पर दवा लेने की सलाह दी गई।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे ने बताया कि गांव में 24 घंटे स्वास्थ्य टीम तैनात कर दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

You May Also Like

More From Author