Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में 6 मार्च को 75% आबादी को पानी नहीं मिलेगा, जानिए वजह

Water Supply Crisis In Raipur

Water Supply Crisis In Raipur

Water Supply Crisis In Raipur : रायपुर में 6 मार्च 2024 को शाम 3 बजे से 30 टंकियों से पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। यह 1400 एमएम पाइपलाइन में लीकेज के कारण होगा, जो नदी से पानी खींचकर फिल्टर प्लांट तक पहुंचाता है। इस लीकेज के कारण शहर की 75% आबादी को पानी नहीं मिलेगा।

नगर निगम द्वारा पूरे शहर में 45 टंकियों से पानी की आपूर्ति की जाती है। फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता के अनुसार, 3 मीटर गहराई में डाला गया यह पाइप प्लांट में लगे नए मोटर का प्रेशर नहीं झेल पाया। चूंकि यह गहराई से नदी के पानी को खींचकर 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट तक पहुंचाने का काम करता है, इसलिए पानी के साथ नदी का कचरा भी इसी पाइप में आ जाता है। इसी कचरे के कारण जॉइंट वाली जगह से लीकेज शुरू हो गया।

इसे ठीक करने के लिए पोकलेन मशीन को गहराई में उतारा जाएगा। इस काम में कम से कम 8 घंटे लगेंगे, लेकिन अतिरिक्त समय लेते हुए शटडाउन 14 घंटे लिया गया है।

इस लीकेज के कारण रायपुर के कई इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है। लोगों को पानी का संचय करने और पानी का इस्तेमाल सोच-समझकर करने की सलाह दी जाती है।

Exit mobile version