मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में खाद्य विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने आज एक छापामार कार्रवाई में 850 लीटर नकली घी जब्त किया है। यह नकली घी डालडा, क्रीम और केमिकल की मिलावट से बनाया जा रहा था और पन्ना और सतना जिलों में दुकानों में सप्लाई किया जा रहा था।
छापा इंद्रपुरी कॉलोनी में डाला गया, जहां नकली घी बनाने का अवैध अड्डा चल रहा था। मौके से 56 टीन नकली घी बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 84 हजार रुपये बताई जा रही है। खाद्य विभाग ने नकली घी के सैंपल लिए हैं और जांच के लिए लैब भेजे हैं।
यह जानकारी मिली थी कि पन्ना नगर के इंद्रपुरी कॉलोनी में पिछले 3-4 महीनों से नकली घी बनाने का धंधा चल रहा था। यह मिलावटी घी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के रहने वाले एक कारोबारी इंद्रजीत गुप्ता द्वारा बनाया जा रहा था।
पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारा। उन्होंने खाद्य विभाग को भी सूचित किया, जिसके बाद खाद्य आपूर्ति अधिकारी राजेश राय मौके पर पहुंचे और नकली घी के सैंपल लिए।