Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

चाकू से जानलेवा हमला: 24 घंटे में 9 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

Bilaspur : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में शनिवार शाम एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसकी आंत पेट से बाहर आ गई थी। सरेआम हुए इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार्रवाई की और 24 घंटे के भीतर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं।

घटना के बाद पुलिस ने इलाके में अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए आरोपियों का जुलूस निकाला। यह जुलूस उसी जगह पर निकाला गया, जहां आरोपियों ने हमला किया था। पुलिस बल और अधिकारियों की मौजूदगी में यह कदम उठाया गया, ताकि इलाके में सुरक्षा का संदेश दिया जा सके और लोगों के बीच भरोसा कायम किया जा सके।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि शनिवार 5 अक्टूबर को योगेश पंजवानी रोज की तरह अपने व्यापार विहार स्थित योगेश ट्रेडिंग कंपनी के नाम से संचालित दुकान को बंद कर करीब 8:30 बजे कुंदन पैलेस की तरफ़ जाने निकले थे। जैसे ही वह कुंदन पैलेस पहुंचे तभी उनकी बाइक से एक बुलेट की टक्कर हो गई, इसके बाद बुलेट सवार अज्ञात बदमाशों ने योगेश पंजवानी के साथ लूट का प्रयास किया। इस बीच अपने मंसूबों को सफल न होते देख बदमाशों ने योगेश पंजवानी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे योगेश के पीठ और पेट में गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के बाद लोगों की भीड़ देख आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी की और उन्हें धर दबोचा। आरोपियों में जैदुल हक, सैयद साद अली, वेद प्रसाद जांगडे, हंसराज राय, आदिल खान, सैयद अहमद रजा, आकाश दिवाकर और दो नाबालिग शामिल हैं।

Exit mobile version