Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

यात्रिगण कृपया ध्यान दें: रेलवे ने फिर रद्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट..

Train Cancelled

Train Cancelled

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को एक बार फिर असुविधा का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 9 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। यह फैसला रायपुर मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में अधोसंरचना विकास कार्यों के तहत रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए लिया गया है।

रेलवे के अनुसार, 6 दिसंबर से 9 दिसंबर 2024 तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है और प्रभावित ट्रेनों की सूची जारी की है।

ब्लॉक का समय:

रद्द होने वाली ट्रेनें:

क्र.सं.तारीखगाड़ी संख्यामार्गस्थिति
106 एवं 09 दिसंबर 202408719बिलासपुर-रायपुर मेमूरद्द
206 दिसंबर 202408727बिलासपुर-रायपुर मेमूरद्द
307 दिसंबर 202408261बिलासपुर-रायपुर पैसेंजररद्द
407 दिसंबर 202408275रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजररद्द
508 दिसंबर 202408276जूनागढ़-रायपुर पैसेंजररद्द
608 दिसंबर 202408280रायपुर-कोरबा पैसेंजररद्द
709 दिसंबर 202408728रायपुर-बिलासपुर मेमूरद्द
809 दिसंबर 202408734बिलासपुर-गेवरा रोड मेमूरद्द
909 दिसंबर 202408733गेवरा रोड-बिलासपुर मेमूरद्द
Exit mobile version