Chhattisgarh election result Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा में हुए चुनाव का परिणाम सामने आ गए है. छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का मौका दिया है। प्रदेश में बीजेपी की वापसी को बेहद करिश्माई चुनाव परिणामों के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल में यहां एग्जिट पोल में भी सीएम भूपेश बघेल की सरकार के दोबारा आने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन असल परिणाम बिल्कुल उलट निकले। सीएम भूपेश बघेल भले ही अपनी सीट बचाने में सफल हुए हो, लेकिन कांग्रेस छत्तीसगढ़ में चुनाव हार गई है। वहीं बीजेपी ने जबरदस्त तरीके से वापसी की।
बीजेपी ने 90 सीटों में से 54 सीटों पर लहराया परचम
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा की 90 सीटों में से 54 सीटें पर कब्जा कर लिया।
छत्तीसगढ़ के परिणामों ने दिग्गजों की भविष्यवाणी भी गलत कर दी। एग्जिट पोल भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बना रही थी। लेकिन मतगणना के बाद भाजपा ने रविवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा की 90 सीटों में से 54 सीटें पर कब्जा कर लिया। जबकि सबसे पुरानी पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस को 35 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। जिन्हें 2018 के विधानसभा चुनाव में 68 सीटें मिली थी, और पांचों उपचुनाव जीतकर भूपेश सरकार ने अपनी सीटों का आंकड़ा 71 तक पहुंचा दिया। वहीं इस चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपना खाता खोल दिया। अपनी इस करारी हार के बाद भूपेश बघेल ने रात नौ बजे राजभवन जाकर राज्यपाल के समक्ष छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
क्यों बिगड़ा कांग्रेस का समीकरण
भूपेश सरकार के 9 मंत्री चुनाव हार गए
2023 के चुनावी समर में भूपेश सरकार के 9 मंत्री चुनाव हार गए, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी लोकसभा सांसद होते हुए अपनी विधानसभा सीट हार गए। वहीं रमन सरकार की 16 में से 11 मंत्री इस चुनाव में जीत गए।
सरगुजा संभाग ने किया अचंभित
संभाग की सभी 14 सीटें बीजेपी के खाते में गई।
यह एकलौता ऐसा संभाग रहा जहां कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया। कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री और संस्कृति मंत्री भी अपनी सीट बचा नहीं पाएं। वहीं बेमेतरा के साजा से बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू ने भी रविंद्र चौबे को जबरदस्त टक्कर देते हुए शिकस्त दी।
मोदी और शाह ने झोंक दी अपनी पूरी ताकत
दिग्गजों के रणनीति के चलते भूपेश सरकार को करारी शिकस्त
सूबे में दो माह पहले से लेकर एग्जिट पोल तक भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का ही आभास हो रहा था। लेकिन बीजेपी अपने दिग्गजों के रणनीति के चलते भूपेश सरकार को करारी शिकस्त देने में सफल रही। मोदी और शाह ने मध्यप्रदेश के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में अपने सांसदों पर भरोसा जताया, वहीं महतारी वंदन योजना, किसानों को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र तैयार किया गया। जिसका बहुत अच्छा परिणाम बीजेपी को छत्तीसगढ़ में देखने को मिला।
कौन काबिज होगा सीएम की कुर्सी पर
सीएम कौन बनेगा ये सवाल सबसे बड़ा
54 सीटें जीतने के बाद अब बीजेपी में सीएम कौन बनेगा ये सवाल सबसे बड़ा बन गया है। जिसमें तीन बार के सीएम रमन सिंह के नाम को खारिज नहीं किया जा सकता। वहीं रायगढ़ में प्रचार के दौरान अमित शाह ने ओपी चौधरी के लिए कहा था, आप इन्हें चुनाव जीतवा दीजिए, मैं इन्हें बड़ा आदमी बनाउंगा। आदिवासी चेहरों से रेणुका सिंह और विष्णुदेव साय के नाम पर भी सोचा जा सकता है।
ऑफिस से 10 लाख रुपये की चोरी, पुलिस ने 2
रायपुर। राजधानी के फाफाडीह इलाके में एक ऑफिस से 10 लाख रुपये की नगदी की चोरी के मामले में पुलिस…
धान खरीदी बंद होने पर किसान परेशान, युवक ने शुरू
मोहला-मानपुर। मानपुर ब्लॉक के भर्रीटोला धान खरीदी केंद्र में 12 दिसंबर से धान खरीदी बंद होने के कारण किसान भारी…
हाथियों के बाद अब बाघ ने कटघोरा वन को बनाया
कटघोरा: कटघोरा वनमंडल के जंगलों में बाघ की मौजूदगी से हड़कंप मच गया है। वन विभाग ने इस पर सतर्कता…
खुलासा : महतारी वंदन की अंतिम सूची में नहीं है
Mahtari Vandana Yojana : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज…
+ There are no comments
Add yours