मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल पर अभिभावकों को ऊंचे दामों पर किताबें और ड्रेस बेचने की शिकायत मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग की टीम ने स्कूल से भारी मात्रा में सामग्री जब्त की है।
मौके पर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर और जिला शिक्षा अधिकारी की टीम मौजूद थी। लेकिन, स्कूल प्रबंधन के लोग गायब हो गए। तहसीलदार ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की गई है और जांच आगे भी जारी रहेगी।
बताया जा रहा है कि जिले में कई निजी स्कूल 500 रुपए की स्कूल की कॉपी-किताब को 12 हजार रुपए में बेच रहे थे और पेमेंट नगद ले रहे थे। इसी तरह स्कूल ड्रेस 5 हजार रुपए की दे रहे थे। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी सी शर्मा को शिकायत मिली थी। लेकिन, उन्होंने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद कलेक्टर राजेश बाथम को खुद एक्शन लेना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, शहर की कुछ दुकानें भी स्कूल के कहने और कमीशन के कारण महंगी सामग्री बेच रही हैं। इन दुकानों पर भी अगले दिन कार्रवाई की जाएगी।