2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) जिस जबरदस्त अंदाज में सत्ता में आई थी, उससे कांग्रेस मंत्रियों में अतिआत्मविश्वास जागृत हो गया। सरगुजा (Sarguja) संभाग की 14 की 14 सीटें कांग्रेस के खाते में चली गई थी। वहीं इतिहास रहा कि सरगुजा संभाग की सीतापुर सीट पर आज तक बीजेपी नहीं जीत पाई थी, और लगातार यहां विधायक रहें अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) अति आत्मविश्वास में आकर कह गए कि “ कांग्रेस की ही सरकार बनेगी न ही मैं मूंछ मुंडवा दूंगा।
वहीं अब बीजेपी 54 सीटों के साथ के सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है। और अब बीजेपी (BJP) ने अमरजीत भगत को उनकी ही कही बात याद दिलाने काम किया हैं। बता दें कि बीजेपी नेता केदार कश्यप (Kedar Kashyap) ने उन्हें ये बात याद दिला दी। तो अमरजीत भगत ने कहा कि ‘जब मैंने ये बात कहीं थी तो बीजेपी के नेताओं ने हामी नहीं भरी थी, तो अब बात तो चली गई।’
आपको बता दें कि इससे पहले दिलीप सिंह जूदेव (Dilip Singh Judeo) भी 2003 के चुनाव में कुछ इसी तरह का दांव लगाया था, लेकिन उस समय बीजेपी की सरकार बन गई थी। वहीं भगत का मामला तो तूल पकड़ने लगा है। हालांकि उन्होंने इससे निकलने की कोशिश की है। लेकिन लगता हैं बीजेपी उन्हें आसानी से इससे निकलने नहीं देगी। अब देखना होगा कि अमरजीत भगत इस तरह की स्थिति से कैसे निपटते हैं।