मुंशी प्रेमचंद जयंती पर प्रगतिशील लेखक संघ कुनकुरी जशपुर ने विद्यार्थियों को साहित्य सृजन करने के लिए प्रोत्साहन किया

प्रगतिशील लेखक संघ छत्तीसगढ़ इकाई कुनकुरी जशपुर द्वारा उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचन्द जी की जयंती स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम में जशपुर नगर के स्कूल एवम महाविद्यालय के शिक्षक,प्रोफेसर एवं छात्र छात्रा सम्मिलित हुए ।

कार्यक्रम की प्रारम्भ उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचन्द जी को माल्यार्पण कर शुरुवात हुआ, कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. कीर्ति किरण केरकेट्टा एवं श्री जयेश सौरभ टोपनो (व्याख्याता ) ने सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्पना टोप्पो सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एवं बैच लगाकर प्रलेस कुनकुरी जशपुर इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर कुसुम माधुरी टोप्पो एवं सचिव मुकेश कुमार ने किया।

इस कार्यक्रम में उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेम जी का साहित्य के क्षेत्र में अवदान एवं विद्यार्थियों में सृजन क्षमता का विकास हो इस उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में जशपुर नगर के विभिन्न स्कूल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम, बुनियादी, एम. एल. बी. कन्या उच्चतर मा. वि., डी. पी. एस. जशपुर, सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर स्कूल के छात्र छात्रा एवं हिन्दी विषय के शिक्षक / शिक्षिका साथ में जशपुर जिले के महाविद्यालय से हिन्दी के प्रोफेसर भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में कुल 177 की संख्या की उपस्थिति रही। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का हार्दिक स्वागत किया गया।प्रगतिशील लेखक संघ छत्तीसगढ़ इकाई कुनकुरी जशपुर के अध्यक्ष ने डॉक्टर कुसुम माधुरी टोप्पो (सहायक प्राध्यापक, शासकीय नवीन महाविद्यालय कांसाबेल)ने मुंशी प्रेमचंद जी साहित्य लेखन की अद्भुत प्रतिभा,उनका कहानी एवम साहित्य के प्रति दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सृजन क्षमता का विकास छात्र छात्राओं में होना जरूरी है.

डॉक्टर टोप्पो ने बताया कि किस प्रकार वे लिखने की क्षमता विकसित की ,बचपन में कैसे लिखने की क्षमता आई इस पूरी विस्तार से बात बताई। इनके उद्बोधन के पश्चात मुख्य अतिथि कल्पना टोप्पो सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर ने छात्र – छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की सृजन करना एक उत्कृष्ट विद्यार्थी का लक्षण है यदि सृजन से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप प्रगतिशील लेखक संघ से सम्पर्क स्थापित कर अपने समस्या को अवगत करा सकते हैं।

आप अपने जीवन में जो भी चीज देखते हैं महसूस करते हैं उसे लिखिए, मेरी ओर से सभी को हार्दिक शुभकामना। कार्यक्रम में प्रो. कीर्ति किरण केरकेट्टा द्वारा मुंशी प्रेमचंद कृत बूढ़ी काकी कहानी वाचन का किया गया उसके पश्चात इस कहानी की समीक्षा प्रो.मगदली कुजूर ( सहायक प्राध्यापक, शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय जशपुर) ने किया उन्होंने बताया कि अपनी बचपन में जाड़े के दिन में धान का पुआल को बिछाकर सोते थे और पटिया को ओड लेते थे,ऐसा गांव का जीवन होता है,हम सभी ग्रामीण परिवेश से हैं खेती किसानी करने वाले हैं ग्रामीण जीवन में अच्छी अच्छी कहानी देखने को मिलते हैं अतः आप सभी अपनी परिस्थिति को महसूस करते हैं उनको लिखिए।

प्रो.कुजूर ने बूढ़ी काकी कहानी का समीक्षा करते हुए आज के परिपेक्ष्य में कितना सार्थक है पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रेमचंद जी से जुड़े हुए विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें कुल छः टीमों ने भाग लिया, प्रश्नोत्तरी का संचालन प्रो. केरकेट्टा ने किया। प्रश्ननोतरी में प्रेमचंद जी से सम्बंधित प्रश्न किये गए जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय एम. एल. बी. स्कूल, तृतीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय प्राप्त किये।

कहानी वाचन में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम एवं स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम (बॉयज )ने प्रथम स्थान डी. पी. एस. जशपुर,स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम (बॉयज ) ने द्वितीय स्थान एवं एम. एल. बी. जशपुर, सरस्वती शिशु मंदिर तृतीय स्थान प्राप्त किये।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरुस्कार एवं सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभी विद्यालय को आवंला, नीम का भी पौधा भी सभी स्कूल को वितरित किया गया और पर्यवारण संरक्षण का सन्देश देकर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया गया। पौधे वितरित करके प्रलेस कुनकुरी जशपुर इकाई के अध्यक्ष ने कहा की केवल फोटो खींचाने के लिए पौधे न लगाएं उसकी सम्पूर्ण सुरक्षा की भी जवाबदारी भी लेना होगा, तभी प्रदुषण मुक्त भारत का निर्माण होगा। छात्र छात्राओं द्वारा सुझाव आया कि समय समय साहित्यिक गतिविधियों पर उन्हें अवश्य शामिल करने को कहा ऐसे कार्यक्रम में शामिल होकर गौरव का अनुभव हो रहा है ।

इस अवसर पर प्रगतिशील लेखक संघ कुनकुरी जशपुर इकाई के सचिव मुकेश कुमार सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक, विद्यार्थी, सेजेस जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता का सह्रदय आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम को सफल में जिनका भी प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम में प्रगतिशील लेखक संघ कुनकुरी जशपुर इकाई प्रमुख पदाधिकारी अध्यक्ष डॉक्टर माधुरी कुसुम टोप्पो ,प्रो.जोन हेमिल्टन टोप्पो(कोषाध्यक्ष)सचिव मुकेश कुमार सचिव ( कार्यक्रम संयोजक) संरक्षक :प्रो. कीर्ति किरण केरकेट्टा, प्रो. मगदली कुजूर, प्रो.शांतिप्रकाश भगत, कार्यकारिणी सदस्य एवम अन्य विद्यालय से आए शिक्षक शिक्षिका सावित्री भगत, मनीषा मिंज, श्रीमती सविता यादव एवं सेजेस जशपुर के विद्यार्थियों का अमूल्य सहयोग रहा।

You May Also Like

More From Author