रायपुर। CG big news : राजधानी रायपुर के डीडी नगर मोहल्ले से सीजी पीएससी पद पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। महिला एवं बाल विकास में पर्यवेक्षक के पद पर जॉब लगवाने के नाम पर झांसा देकर एक जालसाज ने निवासी छात्रा से 7 लाख रुपए हड़प लिए। छात्रा ने इसकी सूचना डीडी नगर थाने में दी है। अंबिकापुर मूल निवासी आरोपी का नाम विकास ठाकुर है।
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी :
CG big news : डीडी नगर, गोल चौक में रहने वाली एसएससी छात्रा की शिकायत के अनुसार, दी गई जानकारी से पता चलता है कि वह वर्तमान में अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रही है। इसी दौरान एक दोस्त के जरिए उसकी मुलाकात अंबिकापुर गंगानगर निवासी विकास ठाकुर से हुई थी। खुद को पीएससी के पूर्व अध्यक्ष तमन सोनवानी का भतीजा बताते हुए विकास ने पीड़ित को महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर नौकरी देने की पेशकश की। पीड़ित को और अधिक धोखा देने के लिए, आरोपी ने व्हाट्सएप वार्तालाप का एक स्क्रीनशॉट टेक्स्ट किया।
अलग-अलग किस्तों में दिए 7 लाख:
CG big news : कथित घोटालेबाज ने स्क्रीन ग्रैब में कहा कि वह अपने चाचा के साथ नौकरी खोजने पर चर्चा करता है। आरोपी ने छात्रा से कहा कि अगर वह भी नौकरी चाहती है तो उसे नौकरी के लिए पैसे देने होंगे। लड़की झांसे में आ गई और कई किस्तों में 7 लाख रुपये दे दिए। पैसे देने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर पीड़ित शिकायत लेकर डीडी नगर थाने पहुंचा। धारा 420 के अनुसार पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है.