रायपुर: छत्तीसगढ़ की जेलों में इस साल भी राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। पिछले कुछ समय से कोरोना महामारी के कारण इस पर रोक लगी हुई थी, लेकिन इस बार जेल प्रशासन ने कैदियों के परिजनों को राखी बांधने की अनुमति दे दी है।
रायपुर केंद्रीय जेल समेत राज्य की सभी जेलों में राखी पर्व के आयोजन की तैयारी जोरों पर है। जेल डीजी राजेश मिश्रा ने सभी जेल अधीक्षकों और जेलरों को इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा आयोजन
रायपुर केंद्रीय जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने बताया कि कैदियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। जेल के बाहर सार्वजनिक रूप से इसकी सूचना भी चस्पा कर दी गई है। कैदियों के परिजन जेल में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा जांच से गुजरेंगे। प्रत्येक कैदी से केवल तीन परिजन मिल सकेंगे।
कोरोना काल के बाद पहला राखी पर्व
कोरोना महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों से जेलों में राखी पर्व का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस साल कैदियों के परिजनों को यह अवसर मिल रहा है कि वे अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकें।
जेल प्रशासन ने की पुख्ता तैयारियां
जेल प्रशासन ने इस आयोजन के लिए पुख्ता तैयारियां की हैं। कैदियों के परिजनों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही, जेल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।