बीजापुर: बीजापुर जिले में एक सुरक्षा कर्मी ने BJP के जिला महामंत्री बिलाल खान के साथ अभद्रता की और अपनी रायफल कॉक कर ली। इसके बाद उसने घर के अंदर घुसकर गोली मारने की कोशिश की। रिपोर्ट्स के अनुसार, वहीं मौजूद एक अन्य सुरक्षाकर्मी ने फौरन घर का दरवाजा बंद कर बिलाल खान की जान बचाई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी सुरक्षाकर्मी रायफल कॉक करता दिखाई दे रहा है।
सूत्रों के अनुसार, बिलाल खान की सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मी तैनात थे। आज सुबह, आरक्षक नागेश टिंगे नशे में धुत होकर गाली-गलौच करने लगा और फिर अपनी सर्विस रायफल कॉक कर घर में घुसने की कोशिश की। इस गंभीर घटना के बाद, पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने आरोपी जवान का मेडिकल लेवल चेक (MLC) कराकर उसे निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की गई है। एसडीओपी भोपालपट्टनम मयंक रणसिंह को प्रारंभिक जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।